कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर। सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खसरा-रूबेला उन्मूलन के लिए अंतर-विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि दोनों अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है और इनका उन्मूलन राष्ट्रीय लक्ष्य है। इसे प्राप्त करने के लिए सर्विलांस सिस्टम को हर स्तर पर मजबूत करना होगा। प्रत्येक प्रकरण की रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए। निजी चिकित्सक भी खसरा-रूबेला के मामलों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करें। इसके प्रति जागरूकता भी बढ़ाएं। डीएम ने कहा कि एमआर टीका सुरक्षित और प्रभावी है। यह बच्चों को दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करता है। सामूहिक टीकाकरण से समुदाय में रोग के प्रसार की कड़ी टूटती है। 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का सौ फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। सभी आंगनबाड़ी क...