अमरोहा, सितम्बर 9 -- हसनपुर। नगर के बाईपास मार्ग पर युवक की बाइक को निजी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र की मनोटा चौकी क्षेत्र के गांव शेरगढ़ निवासी मुजम्मिल पुत्र अलाउद्दीन नगर के ग्रीन सिटी के निकट बाईपास मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने जा रहा था। जैसे ही उसने अपनी बाइक पेट्रोल पंप की ओर मोड़ी कि सामने से आ रही तेज गति निजी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक घायल हो गया। मौके पर जुटे राहगीरों ने एंबुलेंस चालक को मौके पर पकड़ लिया। घायल को नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। अभी मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...