अररिया, दिसम्बर 18 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के पलासी-चहटपुर मार्ग पर स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय में बुधवार की रात 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत के बाद क्षेत्र सनसनी फैल गयी। मृतक दीपक कुमार बकराडांगी गांव के विनेश यादव का बेटा था। वह इस विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था। हालांकि मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जरूर है। इधर सूचना के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार बकराडांगी गांव के दिनेश यादव का सबसे छोटा बेटा मौसम कुमार (12 वर्ष) करीब डेढ़ वर्ष से तथा उससे बड़ा दीपक कुमार (मृतक) करीब छह माह से चहटपुर पलासी के इस विद्यालय में रह रहा था। बुधवार की देर रात्रि उनकी मौत हो गयी। इस संबंध में मृतक की चाची बबिता देवी ने बताया कि दीपक पांच दिनों पूर्व घर से यहां आया था। अहले सुबह फोन से इसकी सूचन...