बलिया, जून 7 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। सहतवार कस्बे में बिना पंजीकरण के अवैध तरीके से संचालित हो रहे नर्सिंग होम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीज कर दिया है। साथ ही शुक्रवार को प्रसव के दौरान मां और नवजात की मौत के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। पुलिस ने शनिवार को मृतक के ससुर की तहरीर पर नर्सिंग होम के चिकित्सक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रेवती थाना क्षेत्र के हड़िहाकंला गांव निवासी राजकिशोर यादव की पत्नी रीना को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार के सदस्यों ने उसे शुक्रवार की सुबह सहतवार कस्बा के सिनेमा हाल रोड स्थित किराए के मकान में संचालित हो रहे नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बताया जाता है कि चिकित्सकों ने आपरेशन कर प्रसव कराने का प्रयास किया। इसी दौरान रीना की स्थिति गंभीर होने लगी। हा...