गोपालगंज, जनवरी 13 -- भोरे। स्थानीय बाजार स्थित एक निजी अस्पताल संचालक से अस्पताल को आयुष्मान भारत से जोड़वाने के नाम पर 4.85 रुपए की ठगी कर ली गई। मामले को लेकर अस्पताल छपरा के दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि भोरे बाजार निवासी निजी अस्पताल के संचालक राजीव लोचन त्रिपाठी ने छपरा भगवान बाजार के फील्ड मैनेजर रवि सिंह एवं काशी बाजार के डॉ एसएन सिंह को अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के नाम पर कई बार में 4.85 लाख रुपए दिए हैं। लेकिन अस्पताल को आयुष्मान भारत स्कीम से नहीं जोड़ा गया। अब पैसा वापस मांगने पर कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं एवं कई अन्य लोगों से टॉर्चर भी करा रहे हैं। --------- सात महीने बाद गाड़ी चोरी की दर्ज कराई प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के लच्छीचक गांव से चोरी गई गाड़ी के मामले में सात माह बाद...