बरेली, दिसम्बर 20 -- बरेली। मालियों की पुलिया के पास निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। महिला को विषाक्त पदार्थ पीने पर घरवालों ने भर्ती कराया था। वहां पहुंचे मायकेवालों ने आारोप लगाया कि ससुरालपक्ष ने जबरन उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुभाषनगर के शांतिविहार कालोनी की रहने वाली 20 वर्षीया पूजा देवी का पति से किसी बात पर बीते गुृरुवार को झगड़ा हो गया था। ससुरालवालों का कहना है कि गुस्से में उसने घर में रखा आधा लीटर तेजाब पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर मालियों की पुलिया के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर मायके पक्ष के लोग वहां जुट गए। उन्होंने आ...