बहराइच, जनवरी 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता । सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखड़िया बाजार में एक निजी अस्पताल पर लगातार चार दिनों तक इलाज कराने के बाद मरीज के परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक और सीएमओ से की है। भवानीपुर गांव निवासी रमज़ाना पत्नी मो गुलाम ने बताया कि उन्होंने 11 जनवरी को अपनी बहु समीमुन निशा पत्नी बराफ़ाती को इलाज के लिए बड़खडिया में स्थित भारत क्लीनिक नाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां लगातार चार दिनों तक इलाज चला । बुधवार को इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ गई उसका एक अंग सुन्न हो गया । मामले की पूछताछ महिला ने जब चिकित्सकों से की तो उन्होंने मरीज को जवाब देते हुए उसका इलाज बाहर किसी अन्य अस्पताल में कराने को कहा गया। पीड़ित ने बताया कि इलाज के नाम पर उससे 8200 र...