रामपुर, सितम्बर 19 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पनवड़िया निवासी राकेश कुमार कैटर्स का काम करते है। उनकी पत्नी गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां महिला ने बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद नवजात को दौरे पड़ने की शिकायत हुई। जिस पर परिजनों ने एमजी रोड स्थित एक अस्पताल में नवजात को भर्ती कराया। सोमवार शाम से नवजात का उपचार चल रहा था। लेकिन,गुरूवार शाम को नवजात की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को समझाया और वह नवजात के शव को घर लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...