रामपुर, सितम्बर 6 -- नगर में शुक्रवार को निजी अस्पताल में 20 साल के युवक की मौत हो गई। युवक को बुखार होने पर यहां पर भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। थाना क्षेत्र के गांव मड़ैयान बुधपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र नत्थू को बुखार आ रहा था। परिजन उसे शुक्रवार को नगर में एक निजी डाक्टर के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां बीपी बढ़ने पर डाक्टर ने मरीज को चार इंजेक्शन लगा दिए। इसके तुरंत बाद ओमप्रकाश की तबियत बिगड़ गई और उसकी दोपहर में करीब दो बजे मौत हो गई। ओमप्रकाश की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डाक्टर को हि...