लखनऊ, अक्टूबर 19 -- आरोप बिहार के मरीज के परिवारीजनों ने पीजीआई थाने में की शिकायत वृंदावन योजना में स्थित है निजी सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल लखनऊ, संवाददाता। वृंदावन योजना स्थित एक निजी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में आयुष्मान योजना के बिहार के मरीज की सही सर्जरी न करने, तीमारदारों को भ्रमित करने का आरोप लगाकर परिवारीजनों ने हंगामा किया। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि मरीज के दिल के तीन ब्लॉकेज में से एक ब्लॉकेज की सर्जरी की गई, जबकि रुपये अधिक वसूले गए। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजनों ने विरोध किया तो अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर ने मिलकर गालियां देते हुए धमकाया। परिवारीजनों ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है। बिहार गोपालगंज करैया बगही बाजार निवासी मणि प्रकाश पांडेय (55) के परिवारीजन वीरेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि मरीज की जांच पीजीआई में हुई थी...