औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने शुक्रवार को मंडल कारा, औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारा में पदस्थापित जेलर सरोज कुमार उपस्थित रहे। सचिव ने जेल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया तथा बंदियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कैदियों को कारा में उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत होने के बाद कैदियों के समक्ष ही तत्काल निदान करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया। बंदियों से उनकी जमानत एवं अधिवक्ता के संबंध में पूछताछ की। कैदियों से कहा गया कि अगर वे निजी अधिवक्ता रखने में समक्ष नहीं हैं तो जेल में प्रतिनियुक्त जेल भ्रमण अधिवक्ता अथवा कारा प्रशासन से उसे अग्रसारित कराते हए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में भेजें जिससे कि पैनल अधिवक्ता की सेवा तत्काल उन्हें उपलब्ध कराई जा...