मिर्जापुर, जुलाई 10 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बैंकों एवं एलआईसी के निजीण के विरोध में एआाईबीईए,यूपीबीइयू एवं राष्ट्रीय ट्रेड यूननियन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बैकों के गेट पर ताला बंदी कर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। तालाबंदी से बैंक के सभी कामकाज ठप रहे। बंदी के चलते करोड़ों रुपये के लेनदेन का कार्य प्रभावित हुआ। जिला मुख्यालय पर नगर के डंकीन गंज स्थित इंडियन बैंक एवं मंडलीय कार्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों से सभाकर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की।सभा में वक्ताओं ने बैंकों एवं एलआईसी के निजीकरण,विनवेश पर रोक लगाने,बैंकों में पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती करने,आउट सोर्सिंग,अनुबंधित नौकरियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने,एनपीएस को खत्म कर ओपीएस की बहाली,आम ग्...