मुरादाबाद, मई 29 -- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले गुरुवार को बिजलीकर्मियों ने निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मुख्य अभियंता कार्यालय में विद्युत कंपनियों के निजीकरण में विरोध में आयोजित बैठक में जिले भर के बिजलीकर्मियों ने शामिल होकर निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की। कहा कि निजीकरण जैसी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने को तैयार हैं। निजीकरण न सिर्फ उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है बल्कि इससे कर्मचारियों का भी नुकसान होगा। जनपद अध्यक्ष विनोद कुमार, शिव कुमार मौर्या, शुभम पांडये, राहुल साहनी, शिवम, सचिन रस्तोगी, प्रणव चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...