वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को भिखारीपुरी स्थित हनुमान मंदिर में बिजलीकर्मियों ने पकौड़ा तलकर प्रस्तावित निजीकरण का विरोध किया। इसके बाद प्रबंध निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं, 17 अधिशासी अभियंताओं के तबादले पर डिस्कॉम प्रबंधन को चेतावनी पत्र भेजा है। कहा गया है कि यदि स्थानांतरण वापस नही लिया गया तो 72घंटे बाद पूर्वांचल के समस्त बिजलीकर्मी हर प्रकार के आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान हुई सभा में अंकुर पांडेय ने कहा कि विद्युत हानियां लगातार कम हुई हैं लेकिन पॉवर कारपोरेशन की रिपोर्ट में इसे बढ़ाकर दिखाया जा रहा है। इसका आधार क्या है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। एसके सिंह ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन और चेयरमैन निजी घरानों के साथ मिलीभगत कर निजीकरण करने में लगे...