बुलंदशहर, मई 30 -- पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ जेई और कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान निजीकरण का निर्णय वापस लेना मांग की। जिससे कर्मचारियों को बेरोजगारी व उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से परेशानी न हो। फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। गुरुवार को पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारी और जेई एकत्रित होकर हाइडिल कालोनी में सर्किल पर पहुंचे। यहां निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव सुरेद्र सिंह ने कहा कि भले ही अनिश्तिकालीन कार्य बहिष्कार को टाल दिया गया है, लेकिन निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जेई संघ के सचिव सहदेव राम ने कहा कि निजीकऱण के खिलाफ प्रदर्शन और लगातार विरोध के बाद भी निर्णय वापस न लेने पर आक्रोश बढ़ रहा है। यदि शासन ने निर्णय वापस नहीं लिया तो लगातार प्...