लखनऊ, मई 29 -- यूपी में दक्षिणांचल व पूर्वांचल बिजली कंपनियों के निजीकरण प्रक्रिया के विरोध में शुक्रवार को देशभर के बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। प्रदेश के सभी जिलों व परियोजना मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने देशभर के 27 लाख बिजली कर्मियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का दावा किया है। वहीं निजीकरण के लिए रखे गए कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन को क्लीन चिट दिए जाने की खबर से बिजली कर्मियों में खासा गुस्सा है। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर शुक्रवार को देश के सभी प्रांतों के बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओ ने प्रदेश में 42 जनपदों के किये जा रहे निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया ...