गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- बिजली विभाग के कर्मचारियों का निजीकरण के विरोध में 312 दिनों से जारी प्रदर्शन अब और तेज होने वाला है। बिजलीकर्मियों ने घोषणा की है कि वे आगामी 4 और 5 नवंबर को होने वाली 'डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट' के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। संघर्ष समिति के अनुसार, इस मीट का मुख्य एजेंडा विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण है। इस बैठक में टाटा पावर, बीएसईएस रिलायंस पावर जैसे बड़े निजी घराने और इंडियन स्मार्ट ग्रिड फोरम मुख्य आयोजक हैं। कर्मचारियों ने ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन (AIDCA) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि AIDCA इस मामले में सरकार और निजी घरानों के बीच बिचौलिया की भूमिका निभा रहा है। बिजलीकर्मियों का कहना है कि यह मीट निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का एक कदम है, जिसे वे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दे...