प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में पिछले छह महीने से चल रहे आंदोलन में किसानों और आम उपभोक्ताओं को साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति ने 22 जून को लखनऊ में किसानों, आम उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों की संयुक्त महापंचायत बुलाई है, जिसमें निजीकरण के फैसले को रद्द कराने के लिए रणनीति बनाएंगे। इस महापंचायत में निजीकरण से प्रभावित होने वाले सभी वर्गों को एक साथ मिलाकर आंदोलन करने की तैयारी है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, धर्मेन्द्र मौर्य, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभयनाथ राय, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंज...