लखनऊ, अक्टूबर 13 -- ऊर्जा विभाग में निजीकरण के खिलाफ राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने रविवार को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया। इस दौरान संगठन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है कि यदि सरकार या ऊर्जा प्रबंधन निजीकरण से संबंधित कोई भी टेंडर प्रक्रिया शुरू करता है, तो उसी दिन से प्रदेश के सभी जूनियर इंजीनियर कार्य बहिष्कार करेंगे और जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान केंद्रीय संरक्षक सतनाम सिंह ने कहा कि निजीकरण को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग के सुधारों में संगठन सहयोग करेगा, लेकिन निजीकरण का समर्थन असंभव है। केंद्रीय महासचिव बलबीर यादव ने निलंबित कार्मिकों की बहाली के बाद समर्पण के नाम पर हो रहे खुले उत्पीड़न पर भी सख्त विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो संगठ...