मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में नगर के फतहा स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर मंगलवार को लगातार 230 वें दिन विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने आगरा की जनसुनवाई में संघर्ष समिति ने विद्युत नियामक आयोग से निजीकरण का प्रस्ताव रद्द करने की मांग करते हुए संघर्ष समिति ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष संबोधित दिया ज्ञापन सौंपा। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजनक दीपक पटेल ने कहा कि सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं ने निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग रखी है। संघर्ष समिति के शीर्ष पदाधिकारियों ने आगरा में बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई के दौरान पत्रक सौंपा। प्रदर्शन में इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव, शेखर सिंह, पंकज, प्रमोद आदि कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...