संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मंगलवार को एक्सईएन कार्यालय परिसर में बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में प्रर्दशन किया। इस दौरान सभी ने कहा कि यदि निजीकरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी तो अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा। साथ ही सभी लोग सामूहिक जेल भरो आंदोलन करेंगे । प्रर्दशन के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन को पत्र भेजकर मांग की है। जिसमें कहा गया है कि पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा तैयार किए गए निजीकरण के आरएफपी डाक्यूमेंट को विद्युत नियामक आयोग कोई मंजूरी न दे। इस मामले में संघर्ष समिति को अपना पक्ष रखने के लिए विद्युत नियामक आयोग वार्ता हेतु समय दें। निजीकरण की गतिविधियां तेज होते देख बिजली कर्मचारियों को सचे...