रिषिकेष, जून 6 -- निर्जला एकादशी पर तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद पूजा पाठ और दान और तप कर लोगों ने पुण्य कमाया। कई स्थानों पर मीठा पानी भी लोगों ने पिलाया। शुक्रवार को निर्जला एकादशी को लेकर ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ तड़के से ही उमड़ने लगी थी। दिनभर श्रद्धालु गंगा में स्नान करते दिखे। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, दत्रात्रेय घाट, नाव घाट, रामानंद घाट, साईं घाट, 72 सीढ़ी घाट, मुनिकीरेती के दयानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, स्वर्गाश्रम जौंक के लक्ष्मणझूला घाट, रामघाट, सीता घाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर स्नान किया। स्नान के बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की। त्रिवेणी घाट और अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने भिक्षुओं को दान कर पुण्य कमाया। तुलसी मानस मं...