धनबाद, जून 7 -- कतरास। कतरास के निचितपुर लिंक लाइन रेलवे फाटक में सुबह लगभग 9:00 बजे माल वाहक ट्रेलर अचानक से बंद हो गया। जिसकी वजह से राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति बनी रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई थी। धनबाद से रांची एवं रांची से धनबाद आने जाने वाले कई बसें फंसी रही। बाद में सूचना पाकर कतरास पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत कर किसी तरह से वाहन को चालू करवाया गया, इसके बाद जाम हट गया। बता दें कि फोरलेन सड़क मार्ग पर इस संकरे फाटक के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। इसके अलावे फाटक पर वाहन के फंस जाने से घंटे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...