महाराजगंज, जून 18 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल नगर में एक स्थायी योग केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर योग जागृति फाउंडेशन ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में संजय यादव, हिमांशु गुप्ता, पुंडरीक पटेल और सभासद संजय पाण्डेय ने चेयरमैन को बताया कि नगर में कोई सार्वजनिक योग केंद्र उपलब्ध नहीं है, जबकि लोगों में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। ज्ञापन में बताया गया कि नगर के लोग विभिन्न शारीरिक और मानसिक रोगों से पीड़ित हैं, जिन्हें नियमित योगाभ्यास से काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन उचित स्थान और प्रशिक्षित योग गुरु के अभाव में लोग योगाभ्यास से वंचित हैं। संस्था ने अनुरोध किया कि नगर पंचायत एक समुचित योग केंद्र का निर्माण कर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक की नियुक्ति सु...