शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- निगोही-संवाददाता।‌ एनपीएल-टेन टूर्नामेट में आज खेले गए मैच में निगोही कैपिटल्स ने सुपर किंग्स को एक रन से शिकस्त दी। गुरूवार दोपहर शुरू हुए इस मैच में सुपर किंग्स के कप्तान परिक्षित ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसमे आनंद राजपूत ने 40 व परवेज ख़ान ने 35 रन की पारी खेली। सुपर किंग्स के लिए सर्वजीत और अमर सिंह ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स 1 रन से मैच हार गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए सुपर किंग्स को 5 रन की जरूरत थी। नूरुल हुदा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम को 1रन से जीत दिला दी। सुपर किंग्स की ओर से परीक्षित ने 27 व राहुल ने 24 रन बनाए।कैपिटल्स के लिए दिवाकर ने तीन ,पर...