लखनऊ, दिसम्बर 24 -- निगोहा, संवाददाता निगोहा में खेल प्रेमियों के लिए गुरुवार से क्रिकेट का महाकुंभ सजने जा रहा है। स्थानीय एसएनटी मैदान पर 16वीं डॉ पीसी मिश्रा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 दिसंबर से किया जाएगा। आयोजन समिति के अंकुर मिश्रा ने बताया इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और खिलाड़ियों व दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...