हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- भवाली। निगलाट से सटे सिरोड़ी तोक लखाड़ी क्षेत्र के जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। लपटें देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बताया जा रहा है कि दो दिन में आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया। वहीं शनिवार को भी आग सुलगती रही। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आग अराजक तत्वों ने लगाई है। हालांकि वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। वन रक्षक सोनू बिष्ट ने बताया कि लगातार आग बुझाई जा रही है। उन्होंने लोगों से जंगल में आग लगने की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की। जिससे समय रहते...