मोतिहारी, जनवरी 13 -- मोतिहारी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सोमवार को छौड़ादानो अंचल के भेलवा पंचायत के राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार पटना का रहनेवाला है। भेलवा पंचायत स्थित कार्यालय में वह छौड़ादानों प्रखंड के धरहरी निवासी रामबाबू प्रसाद से पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे। तभी पटना से डीएसपी विंध्यांचल प्रसाद के नेतृत्व में आई निगरानी की टीम ने धर दबोचा। निगरानी की टीम पूछताछ के बाद उसे लेकर पटना रवाना हो गई। निगरानी के डीएसपी विंध्यांचल प्रसाद ने बताया कि रामबाबू प्रसाद ने 31 दिसंबर 2025 को परिमार्जन के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में निगरानी के एएसआई अरुणेश कुमार ने 7 जनवरी को सत्यापन किया था। सत्य...