भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, मुसं। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सभी सफाई कर्मियों को ईएसआई पहचान पत्र लेकर कैंप में कटौती का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। कैंप 13 अक्तूबर से तीन दिनों के लिए नगर निगम सभागार में लगाया जाएगा। वहीं तय होगा कि किस दिन कितने वार्डों के लिए कैंप लगेगा। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों व वार्ड प्रभारियों को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि 13 अक्तूबर को वार्ड 14 से 32, 14 अक्तूबर को वार्ड 33 से 51 एवं 15 अक्तूबर को वार्ड एक से 13 तक के लिए सफाईकर्मियों की ईएसआई का सत्यापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...