नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम ने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) के सहयोग से शिक्षित भारत, विकसित भारत पहल के अंतर्गत सिविल लाइंस क्षेत्र के निगम स्कूलों में शिक्षण उपकरण प्रदान किए। इसमें 1580 डुअल डेस्क, 763 कुर्सी व मेज और 1036 पंखे के साथ 1897 एलईडी लाइट दीं। इस अवसर पर महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह, आईआरएफसी के सीएमडी मनोज कुमार दुबे, निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम विद्यालयों के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए आईआरएफसी से सहयोग मांगा था। निगम स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि हमें शिक्षित और विकसित भारत के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...