बोकारो, दिसम्बर 31 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो नया मोड़ बस पड़ाव निगम प्रशासन की ओर से संचालन होगी। निगम प्रशासन की ओर से चास बस पड़ाव के जगह अब नया मोड़ बस पड़ाव को सौंदर्यीकरण करने सहित अन्य विशेष सुविधा देने की योजना पर कार्य शुरु कर दी है। इससे निगम सहित पूरे बोकारोवासी लाभांवित होंगे। बस पड़ाव की बदहाल स्थिति को लेकर बोकारो, चास सहित सटे ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को आवाजाही को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस पड़ाव में बस को ठहराव नही होने व नया मोड बस पड़ाव में सुविधा नही होने के कारण यात्री पड़ाव के जगह सड़क मार्ग पर ही यात्री बस के इंतजार में खड़े रहने को विवश होना पड़ता है। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर नया मोड़ बस पड़ाव को निगम से संचालन करने का प्रस्ताव तैयार की है। स्वीकृति मिलते ही नया मोड़ बस पड़ाव की सौंदर्यीक...