सहरसा, जनवरी 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर हीं सहरसा नगर निगम में भी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से शहर पर निगरानी रखी जाएगी।नगर निगम कार्यालय में बन रहे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के भवन का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।मौके पर महापौर बेन प्रिया, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, उप मेयर उमर हयात गुडडु सहित अन्य मौजूद थे। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर एक केंद्रीकृत हब है। जिसमें शहर के विभिन्न सिस्टम जैसे ट्रैफिक, सीसीटीवी निगरानी, पानी, बिजली, स्वच्छता और आपातकालीन सेवाओं से डेटा इकट्ठा करता है और उन्हें एक ही प्लेटफॉर्म पर दिखाता है, जिससे वास्तविक समय की निगरानी, बेहतर योजना और प्रभावी निर्णय लेने में मदद मिलती है। खासकर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत. यह यातायात प्रबंधन, अपराध...