गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। नगर निगम ने बोर्ड बैठक की मिनिट्स की कॉपी महापौर को भेज दी है। डाक से तीन दिन पहले कॉपी भेजी गई। कई पार्षद मिनिट्स की कॉपी मांग रहे थे। जून माह में निगम की बोर्ड बैठक हुई थी। इसमें डीएम सर्किल रेट की दर से बढ़ाए हाउस टैक्स का प्रस्ताव निरस्त किया गया था। इसके बावजूद निगम ने बढ़ी दर से टैक्स के संदेश करदाताओं के मोबाइल पर भेजे। इसका कुछ पार्षदों ने विरोध किया। पार्षद निगम से बोर्ड बैठक की मिनिट्स की कॉपी मांग रहे थे। लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते अधिकारी और कर्मचारी व्यस्त हो गए थे। इस कारण मिनिट्स की कॉपी तैयार नहीं हो सकी। इसके बाद पार्षदों ने कॉपी लेने के लिए तीन दिन तक धरना दिया। पार्षदों का एक दल पिछले दिनों लखनऊ पहुंचा, जहां बढ़ा गृहकर कम कराने मांग और बोर्ड बैठक की मिनिट्स की कॉपी नहीं मिलने की शिक...