मुरादाबाद, जनवरी 21 -- मुरादाबाद। बुधवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। कचहरी से अभियान की शुरुआत की गई। इसके बाद जैन मंदिर, गंज गुरहट्टी समेत पूरे इलाके में डेढ़ दर्जन लोगों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...