बोकारो, जून 13 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम कार्यालय परिसर में गुरूवार को निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने सभी पदाधिकारी, कर्मियों को ऐसे मादक पदार्थो का उपयोग नहीं करने को लेकर शपथ दिलाया। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि निगम की ओर से विशेष अभियान सभी वार्ड क्षेत्रों में चलाया जाएगा। आमजनों को शपथ दिलाते हुए उन्हें इस अभियान से जोड़ते हुए अन्य को जागरूक करने को लेकर शपथ दिलाया जाएगा। इस दौरान निषिद्ध मादक पदार्थो के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव व रोकथाम को लेकर भी जानकारी दिया गया। अवसर पर सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...