बोकारो, सितम्बर 11 -- चास प्रतिनिधि। निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पूजा समितियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डस्टबिन सहित पूजा पंडाल में डस्टबिन की व्यवस्था रहेगा। इसके अलावे पूजा समितियों को पूजा पंडाल निर्माण को लेकर निगम से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। ऐसा नही होने पर समिति पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई होगी। पूजा समितियों के सहूलियत को लेकर निगम कार्यालय में पूजा सेल को चालू कर दिया गया है। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने बताया कि निगम में प्राप्त आवेदनों के अनुसार पूजा पंडालों में साफ-सफाई सहित अन्य निगम संबंधित काम किया जा सकेगा। उन्होंने सभी पूजा समितियों को निगम में आयोजित पूजा को लेकर आवेदन देने सहित अस्थायी निर्माण को लेकर स्वीकृति लेने की अपील किया। निगम क्षेत्र में ...