रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से शहरवासियों को मच्छर जनित बीमारी से बचाव को लेकर फॉगिंग कराई जा रही है। निगम की स्वच्छता शाखा की ओर से सोमवार को वार्ड संख्या एक, दस, 19, 28, 33, 37, 43 और 49 में दो पालियों में फॉगिंग कराई जाएगी। इस दौरान संबंधित वार्ड के गली-कूचों में सुबह छह से दिन के दस बजे तक लार्विसाइडल का और शाम में पांच से रात नौ बजे तक मशीन से फॉगिंग होगी। निगम की ओर से बताया गया है कि सिंगल प्वाइंट फॉगिंग को लेकर एक से छह के लिए मोबाइल संख्या 9431115969 और टीम सात व आठ के लिए 6205005487 या फिर निगम के कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 18005701235 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...