मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी, निज संवाददाता । नगर निगम में सशक्त स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई और नगर निगम से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।बैठक में जिला अनुकम्पा समिति द्वारा प्रदत्त अनुशंसा के आलोक में अनुकम्पा के आधार पर भूषण कुमार की नियुक्ति पर सहमति बनी। इसके अलावा वार्ड संख्या 5/12 के होल्डिंग संख्या 74 स्थित श्रीरामजानकी महावीर मंदिर के सेवैत द्वारा दिए गए आवेदन पर भी विचार किया गया।नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने बैठक में जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र के 30 विद्यालयों में पुस्तकालय बनाने की योजना तैयार की गई है। इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ाना और पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुध...