बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 30 में अमृत पार्क फेज- 3 को निगम प्रशासन की ओर से शुक्रवार को सील किया गया। पार्क संचालन में लापरवाही सहित बकाये को लेकर अन्य शिकायतों को लेकर निगम प्रशासन की ओर से संचालक के विरूद्ध कार्रवाई किया गया। लगातार नोटिस देने के बावजूद बकाया भुगतान नही करने सहित पार्क संचालन में भारी अनयिमतता सहित अन्य शिकायतों को लेकर सहायक नगर आयुक्त की नेतृत्व में टीम ने अमृत पार्क फेज- 3 में अधिष्ठापित सामाग्रियों को जब्त करते हुए पार्क को सील किया। जिसमें सहायक नगर आयुक्त स्मिता किरण , नगर प्रबंधक राम कुमार श्रीवास्तव, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेलिस्ट अमन मल्लिक, विधि सहायक अनुज मडल, नंदकिशोर प्रसाद, मेघा, शशि कुमार, अनिल रजवार, बंटी पाठक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...