बोकारो, दिसम्बर 20 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 30 में अमृत पार्क फेज- 3, वार्ड- 15 भोलूरबांध के समीप अमृत पार्क फेज- 4 व वार्ड- 14 में कौशल विकास केन्द्र का संचालन में लापरवाही सहित अन्य शिकायतों को लेकर निगम प्रशासन की ओर से संचालक के विरूद्ध कार्रवाई किया गया। मामलें पर निम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमान ने पार्क व कौशल केन्द्र के रख रखाव करने को लेकर एकरारनामा के विपरीत कार्य करने सहित बकाया भुगतान नही करने को लेकर नोटिस देते हुए संचालकों का एकरारनामा रद्द किया गया। इस बाबत एएमसी ने बताया कि लगातार नोटिस देने के बावजूद बकाया भुगतान नही करने सहित पार्क संचालन में भारी अनयिमतता सहित अन्य शिकायतों को लेकर संचालक को अंतिम नोटिस देते हुए कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था। लेकिन निगम की नोटिसों पर संचालक की ओर से कोई पहल...