मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के सुरक्षा गार्ड में पूर्व सैनिकों की बहाली नहीं होगी। इसको लेकर जारी टेंडर पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जाने वाले नियमित अभियान के अलावा निगम की संपत्ति की सुरक्षा व अन्य कार्यों के लिए पूर्व सैनिकों की बहाली का निर्णय लिया गया था। फिलहाल, निगम को जिला पुलिस के स्तर से पांच पुलिसकर्मियों की टीम उपलब्ध कराई गई है। चुनाव व अन्य विशेष मौके पर बल की वापसी हो जाती है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई या अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। इसको देखते हुए पूर्व सैनिकों की बहाली से जुड़े प्रस्ताव को सशक्त स्थायी समिति और निगम बोर्ड ने पास किया था। इसके बाद निगम के स्तर से बहाली को लेकर टेंडर निकाला गया था। हालांकि, पूर्व सैनि...