नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को सदन में बजट पर चर्चा की गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने बजट की उपलब्धियों को खारिज करते हुए दावा किया कि 2024-25 में बजट के बावजूद छात्रवृत्ति में खर्च शून्य रहा। 2025-26 और 2026-27 के लिए फिर से 50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए 100 करोड़ का प्रावधान है, लेकिन पिछले वर्ष एक रुपये खर्च नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि निगम स्कूलों के सिर्फ 4.26 लाख छात्रों को ही यूनिफॉर्म, स्टेशनरी और स्कूल बैग का पैसा मिला है। अभी भी ढाई लाख बच्चे इससे वंचित हैं। अंकुश नारंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी 54,623 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण को अपनी उपलब्धि बता रही है, लेकिन कुत्तों के काटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं।

हिंद...