मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम के स्वामित्व वाली सौ से अधिक दुकानों पर अवैध कब्जा है। दुकानों के एग्रीमेंट नवीकरण को लेकर चल रही प्रक्रिया में ये संकेत मिले हैं। दरअसल, शहर के बैंक रोड, स्टेशन रोड, धर्मशाला व अन्य इलाकों में निगम की 805 दुकानें हैं। बीते दो दिसंबर को नवीकरण को लेकर निगम के स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद बीते तीन सप्ताह से अधिक समय में अब तक करीब 182 दुकानदारों ने ही नवीकरण को लेकर जरूरी कागजात जमा किए हैं। इसमें हो रही देरी को लेकर ही सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कई दुकानों के आवंटी का ही पता नहीं है। जिनके नाम दुकान का आवंटन हुआ, उसके बदले कोई और चला रहा है। कुछ दुकानों में तो किराएदारों के ही कई लेयर हैं, जिन्हें एक-दूसरे से किराए पर दुकान मिली है। नतीजतन दुकान चला रहे क...