फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। सेक्टर-91 के पास करीब सौ एकड़ जमीन में बारिश और नाले का गंदा पानी जमा हो रहा है। इससे आसपास रह रहे करीब एक लाख लोगों को बीमार पड़ने का डर सता रहा है। उनका कहना है कि कई बार नगर निगम, स्थानीय निगम पार्षद, विधायक से इसकी कई बार शिकायत की। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसमें अधिकांश नगर निगम की जमीन है, बाकी लोगों की निजी जमीन है। दिल्ली से सटा है इलाका जानकारी के अनुसार सेक्टर-91 दिल्ली से सटा है। साथ ही इसे शहर में एक बड़ा सेक्टर माना जाता है। इस सेक्टर में आवासीय सोसाइटी के अलावा कई कॉलोनियां बसी है। सूर्या विहार पार्ट एक,दो,तीन के अलावा पंचशील कॉलोनी, दीपावली इंक्लेव, ओम इंक्लेव पार्ट एक,दो,तीन, इस्माइलपुर, निखिल विहार, अगवानपुर, रोशन नगर, सेहतपुर आदि प्रमुख कॉलोनियां है। स्थानी लोगों की मानें तो...