गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। नगर निगम की सख्ती के बाद भी लोग पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं करा रहे, जबकि पालतू कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे हैं। कई सोसाइटी में झगड़े तक हो चुके हैं। निगम ने शहरी क्षेत्र के पालतू कुत्तों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया है। इसके लिए निगम मुख्यालय या ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता। सोसाइटी से लेकर कॉलोनियों में लोगों ने बड़ी संख्या में कुत्ते पाल रखे हैं, लेकिन लोगों ने कम संख्या में कुत्तों का पंजीकरण कराया है। निगम में तीन साल में केवल 7200 कुत्तों का ही पंजीकरण हो सका, जबकि शहर में लोगों ने बड़ी संख्या में कुत्ते पाल रखे हैं। कुत्तों का पंजीकरण न होने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लग रहा। इसके बावजूद लोग पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं करा रहे। निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिं...