रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के चालान काटे और कुल 94 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल और मेयर विकास शर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के वार्ड नंबर 49 में सड़कों पर अतिक्रमण कर गाय-भैंस पालने और गोबर एवं गंदगी को नदी में प्रवाहित करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 12 लोगों का चालान किया। इनसे कुल 88 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, घासमंडी क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण करने और गंदगी फैलाने के मामले में दो अलग-अलग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से एक मुर्गे की दुकान संचालक भी शामिल था। दोनों से कुल 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने चेतावनी ...