मथुरा, सितम्बर 16 -- नगर निगम मथुरा-वृंदावन की मौजा शहजादपुर टप्पा सोनई स्थित करीब साढ़े तीन बीघा जमीन को अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया। जमीन की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गयी है। यहां नगर निगम की सम्पत्ति के सात बोर्ड लगाए गए हैं। नगर आयुक्त जग प्रवेश को मौजा शहजादपुर टप्पा सोनई स्थित राजस्व अभिलेखों में म्युनिसिपल बोर्ड मथुरा के नाम दर्ज भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ मौजा शहजादपुर टप्पा सोनई पहुंच गए। जेसीबी से जमीन को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...