मेरठ, जनवरी 20 -- मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने सोमवार को सूरजकुंड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर निगम कार्यकारिणी के छह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। अब कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भी जोर-आजमाइश होगी। भाजपा से बागी होकर कार्यकारिणी सदस्य बने संजय सैनी ने उपाध्यक्ष चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। सोमवार शाम मेयर ने वार्ड-9 की पार्षद रेशमा सोनकर, वार्ड-26 के पार्षद सत्यपाल सिंह, वार्ड-30 के पार्षद निरंजन, वार्ड-69 के पंकज गोयल, वार्ड-50 के संजय सैनी और वार्ड-76 की कहकशा को कार्यकारिणी सदस्य की शपथ दिलाई। इसके साथ ही अब मेयर की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय कार्यकारिणी पूर्ण हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह में मेयर के अतिरिक्त नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सहायक नगर आयुक्त तनुजा निगम, कई पार्षद, पूर्व पार्षद भी मौजूद रहे। शप...