पिथौरागढ़, जून 6 -- पिथौरागढ़। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को जारी करने को लेकर किया जा रहा अनूठा पौधरोपण आंदोलन 336 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में आदि कैलाश यात्रा में जा रहे यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। साथ ही यात्रियों को गुंजी के जंगलों में पौधरोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्रियों ने गुरुरानी की इस मुहिम की सराहना की। पर्यटकों ने कहा कि वह अपनी यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधरोपण करेंगे। इस दौरान संस्था के निदेशक लोकेश चंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...