फरीदाबाद, जुलाई 14 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने नगर निगम आयुक्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अपराध थाना सेंट्रल में नगर निगम, फरीदाबाद के एक कर्मचारी ने शिकायत देकर बताया था कि 29 मई को उसके पास निगम फरीदाबाद आयुक्त के नाम वाले फेसबुक अकाउंट से एक मैसेज आया। जिसमें कहा गया था कि उसके दोस्त का कॉल आएगा, उसकी मदद करनी है। फिर शिकायतकर्ता के पास एक कॉल आया, जिसने उसने पूछा कि निगमायुक्त साहब का कॉल आया था क्या, तो कर्मचारी ने हां में उसका जबाब दिया। फिर कॉल करने वाले ने कहा कि उसे 75 हजार रुपये की आवश्यता है। उसके पास तुं...